तुम दूर रहो या करीब रहो। मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी।
Mohammed
Guys, does anyone know the answer?
get तुम दूर रहो या करीब रहो। मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी। from screen.
Chahat Shayari in Hindi । चाहत शायरी । चाहत पर शायरी इन हिंदी
कभी उसने भी हमे चाहत
Chahat Shayari in Hindi । चाहत शायरी । चाहत पर शायरी इन हिंदी
January 19, 2022 by Ks panchal
चाहत शायरी (Chahat Shayari): हेलो दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आए है Chahat Shayari With images, ‘Mohabbat Hai Tumse’ ‘Tum Ho Mera Pyar’ अगर आपने भी किसी से प्यार किया है तो आशा करता हु इन्हें पढ़ कर आपको भी प्रश्नता मिलेगी ।।● खोने का ग़म और पाने की चाहत ना होती, तो आज,
ना खुदा होता कोई, और ना ही इबादत होती ।।
● वो वक़्त और था जब तुझे पाने की हसरत थी
अब तो तू खुदा बन के आये भी तेरा सजदा ना करू ।।
● कैसे छुपाऊँ तुम्हे अब में, मेरी रूह में भी तुम
ही बसी हो ।।
● मुझे तो बिना बात के ही रूठने की आदत है
अपने का साथ पाने की चाहत है, आप हमेशा
खुश रहो मेरा क्या है, में तो आईना हु मुझे तो टूटने
की आदत है ।।
● अचानक से तुम मिली, अचानक से ही चाहत बनी तुम मोहब्बत हुई बेशुमार उनसे वो मेरी दिल ऐ राहत बन गयी
● खोजने चला था एक शख्श की चाहत को,
खुद को ही खो दिया उसकी मोहब्बत में ।।
● एक आरजू है मेरी आओ ख़्वाब में एक बार
दुआ है, उस रात कभी सुबह ना हो ।।
● इस जमाने मे कोई किसी का नही है, लाश को
श्मशान में रखकर अपने लोग ही पूछते है, और
कितना ‘टाइम’ लगेगा ।।
● तुम्हारी चाहत को में इनकार नही कर सकता हद
है, जो प्यार की उसे कभी पार नही कर सकता ।।
● तुम्हे चाहने वाले तो बहुत मिलते रहेंगे, लेकिन तू
जिसे कभी भूल ना पाएं वो चाहत यकीनन हमारी
होगी ।।
● इस जिंदगी में इतनी सी खुवाईश है मेरी,
बस आखिरी साँस तक तुम्हारा साथ हो
● उनकी मोहब्बत में हम कुछ यूं बँधे है
उनके पास ना होते हुए भी
हैं उनके दिल से बँधे है
Dard Bhari Chahat Shayariकभी उसने भी हमे चाहत
का पैगाम लिखा था सब कुछ
उसने अपना हमारे नाम लिखा था
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से
भी नफरत है जिसने कभी अपने दिल
पर हमारा नाम लिखा था ।।
2 Line Chahat Shayari Status——————————————————● ये जमाना बदल गया, यहाँ रहने वाले लोग बदल गए
जो बदला नही वो है मेरी चाहत तुम्हारे लिए
————————————————————–
● मेरी भी एक चाहत थी, मरते दम तक तेरे साथ चलने
की, वरना मोहब्बत तो किसी-से भी हो सकती है
————————————————————–
● चाहत का सिलसिला तो दोनों तरफ से था, लेकिन
वो मेरी जान चाहती थी, और में उससे जान से ज्यादा
——————————————————————-
● इश्क़ में तेरे, मेरा यू वजूद मिट रहा है
अब न कहना ये मुझे तेरे जिस्म की चाहत है
——————————————————————-
● इश्क़ का जहर भी पिया जाए और मौत भी
ना आए, ऐसी चाहत हो तो कोई इश्क़ कर लो हमसे
————————————————————–
● तेरी मोहब्बत तो शायद एक सपना है, मिले ना मिले,
पर राहत जरूर मिल जाती है, तुम्हे अपना सोचकर
————————————————————–
● इंसान की चाहत है, उसे उड़ने के लिए पर मिले
और परिंदे सोचते है उन्हें रहने के लिए घर मिले
————————————————————–
तुम दूर
19-November-2022 - QuotesDiary have Latest Hindi Romantic Status Shayari with image. You can enjoy Latest Hindi Romantic Status Shayari and Quotes with us.
तुम दूर रहो या करीब,
तुम दूर रहो या करीब, मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी !! tum dur raho ya karib,
meri chaahat hamesha
tumase hi rahegi !!
रोमांटिक स्टेटस शायरी
1 month ago
RECOMMENDED FOR YOU
मेरा हाथ थामने से पहले बस इतना वादा करो, तू छोड़ेगा तभी जब मेरी मौत आयेगी !!
हमसफ़र हो तो आईने जैसा, जो रोये भी साथ और हँसे भी साथ !!
जिंदगी से यही गिला है हमें, तू बहुत देर से मिला है हमें !!
HINDI ROMANTIC STATUS SHAYARI
HINDI ROMANTIC STATUS SHAYARI QuotesDiary have created this Romantic Status Shayari on 2022-11-19 11:22:29. You can browse QuotesDiary for more Hindi Romantic Status Shayari and can enjoy best Romantic Status Shayari with attractive background image and Romantic Status Shayari with Hindi Font. You can set this Romantic Status Shayari as WhatsApp Status, Download Status image or can share on Social media in just one click.
201+ Mohabbat Shayari in Hindi
Mohabbat Shayari in Hindi: किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है
Shayari
201+ मोहब्बत पर शायरी
By Rahul Singh Tanwar
Mohabbat Shayari in Hindi: इस दुनिया में प्यार एक अनमोल और खुबसूरत रिश्ता है, जिसे भगवान बनाता है। प्यार इन्सान या जानवर नहीं देखता है। प्यार से हमारे दुःख और दर्द कम होते हैं, प्यार एक दूसरे को करीब आने में मदद करता है।प्यार से हमारे शरीर में तनाव भी कम होता है। प्यार और मोहब्बत का अहसास हर इन्सान को एक नई दुनिया का अहसास करवाता है। इससे जीवन में खुशियाँ आती है। हर व्यक्ति के जीवन में प्यार का बहुत ही महत्व होता है।
यहाँ पर हम मुहब्बत पर शायरी शेयर कर रहे हैं। जब किसी से मोहब्बत हो जाती है तो वह व्यक्ति बहुत ही खास हो जाता है, आप उन्हें यह शायरी भेजकर अपने प्यार का अहसास करवा सकते हैं।
प्यार के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मोहब्बत शायरी | Mohabbat Shayari in Hindi
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल
याद करना भी मोहब्बत होती है
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।
तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये,
अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या
मस्जिद में झुक गये।
बस रिश्ता ही तो टूटा है
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे,
बाँहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ की,
मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई मै,
सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में,
अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे,
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।
आसान नहीं है हमसे शायरी में जीत पाना,
हमने जो लिखा है मोहब्बत कर के लिखा है!
मैं खुद हैरान हूं, तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है,
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है..!!
जितनी मोहब्बत मेरे बस में थी मैंने तुमसे की,
मगर फिर भी मैं हार गया यार..!
एक आप ही थे, जो दिल में समा गए,
वरना कोशिश यहां हजारों ने कि थी!
मोहब्बत पर शायरीअगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे,
हुई थी मोहब्बत,
मगर जिससे हुई हम उसके काबिल न थे!
मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है।
एक ही शख़्स के लिए पागल रहना खास बात है!
हम तो पहले से ही तन्हा थे,
तुमने छोड़कर कौन सा कमाल कर दिया..!!
सब कुछ खोकर भी सिर्फ तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं,
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हु में…!
कहां मिलेगा तुम्हे मेरे जैसा शख्स,
जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाह करता है..!
कोई तो करता होगा, हमसे खामोश मोहब्बत
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे..!
जान बसी है आप में,
मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है.!
चार दिन का इश्क हम नहीं करते,
गांव के आशिक है, हर किसी पर नही मरते..!
आप हमसे बहुत दूर हो यह तो हम जानते हैं,
पर आपसे ज्यादा हमारे करीब कोई नहीं
यह बात हमेशा याद रखना..!
जिस दिन तुम्हारा साथ कोई ना दे ना तो तुम मुझे याद कर लेना,
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी कि तुमसे मोहब्बत किसने की थी!
मेरा होकर भी जो मेरा नहीं था,
ऐसे शख्स को मैंने बे-इन्तेहाँ चाहा है..!
तुझसे मोहब्बत करने की तड़प..!
कुछ इस तरह हैं,
मुझे कि एक दिन ये ज़िंदगी यूँ ही खामोश हो जाएगी ..!!
तुम दूर रहो या करीब रहो
मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी..!
अगर तुझे खुशी मिलती है, मुझसे दूर रह कर…!
तो दुआ है मेरी जान कि तुम्हें हम कभी ना मिले…!!
वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है,
जिसकी शुरुवात दोस्ती से होती..!
जिससे बात करते-करते हम वक्त भूल जाया करते थे,
आज वही शख्स वक्त के साथ हमें भूल गया..!!
जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार
जो भी चख ले मर मर के जीता हें
बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया, मुहब्बत बढ़ती ही
गयी मेरे गुनाहों की तरह।
मिलने को तो दुनियाँ मे कई चेहरे मिले
पर तुझ सी मोहब्बत
तो हम खुद से भी ना कर पाये।
ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये,
प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये,
और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये।
नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है,
मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है,
जब भी करते हो याद हमें दिल से,
यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है।
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में, तेरी ही मस्जिद में, तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए।
mohabbat shayari in hindiपहली मोहबत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो
दिल पर राज़ उसी का रहता है।
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आते हो दिन और रात में,
कल जब देखा था मैंने सपना रात में,
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में।
मोहब्बत करने में चंद लम्हे लगते है!
चोट खा कर भूलने में पूरी
जिन्दगी लग जाती है।।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
अनजाने वो पास मेरे जब आती है,
दिल की धड़कन बढ़ जाती है,
जाने! कैसे लोग मोहब्बत करते हैं,
दिल कहता है होती है हो जाती है।
जिस्म से होने वाली मोहब्बत आसान होती है
और रूह से हुई मोहब्बत को समझने में जिंदगी
गुजर जाती है। अगर है यकीं तो कर
लो क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है
जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम।
मेरी दीवानगी को गलत ना समझना,
मैंने चाहा है तुम्हें हद से बढ़कर,
Guys, does anyone know the answer?