भगवान की असीम कृपा से पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई ...और आज मैं पिता बन गया
Mohammed
Guys, does anyone know the answer?
get भगवान की असीम कृपा से पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई ...और आज मैं पिता बन गया from screen.
लड़का होने पर बधाई संदेश
पुत्र प्राप्ति की बधाई संदेश: इस लेख में हमने किसी के पुत्र/लड़का होने पर बधाई देने के लिए शुभकामना संदेश शायरी लिखे है। किसी भी परिवार में बेटे के रूप में
लड़का होने पर बधाई संदेश | पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई
By Saikol / / 15 January 2023
पुत्र प्राप्ति की बधाई संदेश: इस लेख में हमने किसी के पुत्र/लड़का होने पर बधाई देने के लिए शुभकामना संदेश शायरी लिखे है। किसी भी परिवार में बेटे के रूप में नवजात शिशु का होना बड़ी खुशियों और उल्लास का अवसर होता है। अगर आपके आसपास किसी के पुत्र हुआ है तो आप लड़का होने पर बधाई संदेश भेजने से ना चूकें।छोटे बच्चे हर किसी को अच्छे लगते है। जब बात नवजात शिशु की हो तो अहसास ही अलग हो जाता है। शिशु के नन्हें-नन्हें कदम हर किसी के मन को मोह लेते है। आपके आसपास किसी के बेटा हो तो आप इन पुत्र रत्न प्राप्ति पर बधाई संदेशों के शुभकामनाएं अवश्य दें।
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और नए जन्म से ही मनुष्य का अस्तित्व बढ़ता जाता है। हमारे बहन, भाई, दोस्त या रिश्तेदारी में साल में कई नन्हें बच्चे जन्म लेते है। इनके लिए आप यह new born baby boy wishes in hindi भेजकर माँ-बाप को शुभकामनाएं देना न भूलें।
Contents [show]
लड़का होने पर बधाई संदेश
आपके परिवार में लड़के का जन्म होने पर मेरी तरफ से बधाइयां स्वीकार करें। Congratulations!
घर में नन्हे बच्चे का आना कई नई जिम्मेदारी लाता है लेकिन खुशियां भी कम नहीं होती है। मेरी तरफ से आपको लड़का होने की ढेर सारी बधाई हो!
परिवार में नए सदस्य का जुड़ना बड़ी खुशियों भरा पल होता है। मेरी तरफ से आपको लड़का होने पर मुबारक हो! 💐💐
हम आपके परिवार के नन्हें युवराज का स्वागत करते हैं। आपको और आपके पति को ढेर सारी मुबारकबाद।
परिवार में नया मेहमान आया है,
सदा खुश रहने की दुआओं के साथ
आपको बहुत-बहुत बधाइयां है।
प्यारे बच्चे के लिए सदैव स्वस्थ और खुश रहने की प्रार्थना करता हूँ। Congratulations for having a baby boy.
आप पहली बार माता-पिता बने हैं और भगवान की कृपा से घर में लड़के का जन्म हुआ है। Lots of Congratulations to you!
मुझे अभी-अभी आपके छोटा बच्चा होने की खबर मिली है। मैं भगवान से जच्चा और बच्चा दोनों के स्वस्थ रहने की दुआ करता हूं।
आपके और आपके पति के पहले बच्चे के जन्म पर मैं बहुत खुश हूं। पूरे परिवार के लिए सदैव सुखी रहने का आशीर्वाद देता हूँ।
मैंने कुछ सोचा था
मेरा दायां हाथ था फड़का,
मुबारक हो आपको
घर में हुआ है लड़का।
पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई
आज का दिन पूरे परिवार के लिए बड़ा यादगार रहेगा। भगवान की कृपा से छोटे भाई को बच्चा हुआ है। छोटे बच्चे के लिए असीम खुशियों की दुआ करता हूं।
मेरे दोस्त के बेटे के रूप में परिवार में अमूल्य धन प्राप्ति होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
मेरे यार को पुत्र रत्न के रूप में छोटा बच्चा होने की शुभकामनाएं और बधाइयां। भगवान का परम आशीर्वाद सदैव बना रहे।
कामदेव से भी सुंदर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। पुत्र के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभाशीष देता हूं।
मेरे भाई को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। मैं बड़ी खुश हूं क्योंकि मैं बुआ बन गई हूं। Congratulations to my brother and Bhabhi
मेरी प्यारी बहना को आज पुत्र के रूप में भगवान का आशीर्वाद मिला है। मैं मामा बन गया हूं। आपके साथ खुशियां बांटने का अवसर मिला है। आप सभी लोग छोटे बच्चे को अपना आशीर्वाद दें।
परिवार में छोटे बच्चे के रूप में नए मेहमान का आगमन हुआ है। मैं चाचा बन गया हूं. मेरी तरफ से भतीज को ढेर सारा आशीर्वाद। भैया और भाभी को हृदय से शुभकामनाएं! 💐💐
आज मेरे बड़े भाई को संतान के रूप में बेटा हुआ है। इस बात की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान नन्हें युवराज को अपना यश, बल और बुद्धि दें।
मेरे साथी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां। मैं पुत्र के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की दुआएं करता हूं।
ईश्वर की कृपा से लड़का होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां और बेटा दोनों स्वस्थ रहें, यही दुआ करता हूं। पिताजी का आशीर्वाद बना रहे।
पुत्र प्राप्ति की बधाई संदेश
आपके पुत्र की प्यारी मुस्कान परिवार के हर सदस्य की हंसी का कारण बने। आपको पुत्र प्राप्ति होने पर बहुत-बहुत बधाई हो।
आपके नये जन्मे पुत्र को मेरी तरफ से सदा सुखी रहने का आशीर्वाद और आप दोनों माता-पिता को ढेर सारी मुबारकबाद।
बधाई हो, पुत्र हुआ है। मेरी तरफ से दिल की गहराइयों से आपको शुभकामनाएं और पुत्र को आशीर्वाद।
बहुत लंबे इंतजार के बाद महाकाल की कृपा से आपको पुत्र के रूप में एक स्वस्थ बच्चे का आशीर्वाद मिला है। बहुत-बहुत बधाई हो
अपने पुत्र के जन्म पर सारी बधाई हो। आपका बच्चा बहुत सौभाग्यशाली है जो उसे आपके जैसे अद्भुत माता पिता मिले हैं.
घर में नवजात शिशु के आगमन पर ढेर सारी बधाई हो। मैं उसके सफल जीवन की कामना करता हूं। वह सदैव हंसता हुआ रहे.
अपने बच्चे को गोद में लेना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है। मेरी तरफ से नए राजकुमार के लिए आपको बहुत-बहुत बधाइयां।
आपके घर में खुशियां भर आई है,
नन्हें कदमों की आहट सुनाई है,
पुत्र प्राप्ति होने की बहुत-बहुत बधाई है।
ईश्वर के द्वारा आपके परिवार के लिए पुत्र के रूप में भेजे गए इस तोहफे का बहुत-बहुत स्वागत करते हैं एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना देता है।
बड़े भाई साहब के पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां। बधाई हो, बेटा हुआ है।
गुरुदेव की कृपा से पुत्र रत्न की प्राप्ति
गुरुदेव श्री रामलाल जी सियाग से सिद्धयोग की मंत्र द्वारा शक्तिपात दीक्षा लेने के ठीक नौवें महीने के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। अपार श्रद्धा उमड़ आई।
चन्द्र प्रकाश मोदी
गुरुदेव की कृपा से पुत्र रत्न की प्राप्ति
पता
चन्द्र प्रकाश मोदी महावीर नगर, विस्तार योजना, कोटा
वापस जाएँ ‘साधकों के अनुभव’
मैंने सोचा भी नहीं था कि इस जीवन में ऐसे गुरु मिलेंगे जो कि ईश्वर (कल्कि) अवतार के रूप में होंगे। ऐसे परम् सदगुरुदेव को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ। इससे पहले मुझे आध्यात्मिकता में रुचि थी, ध्यान भी करता था। पूजा पाठ भी करता था।
एक बार मैंने एक किताब में कुण्डलिनी के बारे में पढ़ा कि इसके जागरण होने से व्यक्ति नर से नारायण बन सकता है लेकिन यह किसी समर्थ गुरु के सानिध्य में ही संभव हो सकता है। इसी प्रकार जीवन चलता गया एक दिन ऐसा स्वर्णिम अवसर आया और मेरा भाग्योदय हो गया।
हमारे घर के पास एक दुकान है जहाँ राजकुमार खण्डेलवालजी ने मुझे अन्दर बुलाकर इस दर्शन की जानकारी दी तथा एक पर्चा दिया कि यह गुरुदेव है इनके चित्र से ध्यान करने पर जीवन की समस्त समस्याओं का अंत हो जाता है। तो मैंने उनके बताए अनुसार घर पर ध्यान किया तो मुझे अच्छा लगने लगा। दिन-प्रतिदिन एक आनंद महसूस होने लगा। मुझे लगा कि मुझे मेरी मंजिल मिल गई।
गुरुदेव से दीक्षा लेने के ठीक नौवें महीने के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। अपार श्रद्धा उमड़ आई।
मेरी शादी हुए लगभग तीन वर्ष हो चुके हैं। परन्तु मेरे कोई संतान नहीं हुई थी। इसके लिये परेशान था। घर परिवार भी इसके लिए चिंता करते थे। डॉक्टर को दिखाया, पंडितों से पूछा सभी तरह के कार्य किए जो जिसने जैसा बताया वैसा ही किया परन्तु परिणाम नहीं मिला।
मैंने दिनांक 31 दिसम्बर 2009 को जोधपुर आश्रम में दीक्षा ली और वही प्रार्थना की- हे गुरुदेव ! मेरे कोई संतान नहीं है अगर मेरे संतान प्राप्ति हो गई तो मेरी आस्था एवं परिवार की आस्था और अधिक हो जावेगी।
उसी के बाद से ही गुरुदेव की कृपा प्रारम्भ होने लगी तथा उसके ठीक नौवें महीने बाद मेरे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। सारा परिवार खुशी से झूम उठा। अपार श्रद्धा प्रकट हो गई। अभी मैं नियमित ध्यान करता हूँ। यौगिक क्रियाएँ होती हैं। अब मैं इस दर्शन के बारे में सभी को बताता हूँ। मेरी पत्नी पहले गुरुदेव के बारे में इतना नहीं समझती थी। मैं उससे ध्यान के लिये कहता था परन्तु उसको किसी गुरु पर विश्वास नहीं होता था।
परन्तु संतान प्राप्ति के पश्चात् वह पूर्ण समर्पित हो गई है। उसने बताया कि जब बच्चा हुआ था उस वक्त अस्पताल में चारपाई पर, स्वयं गुरुदेव आशीर्वाद देते हुए नजर आये। उससे पत्नी को बड़ा अच्छा लगा। श्रद्धा उमड़ गई कि ऐसे प्यारे गुरुदेव हर समय सबका ध्यान रखते हैं इसलिये यह बात पूर्ण सत्य साबित हो रही है कि गुरुदेव की कृपा से कोई कार्य असाध्य नहीं है। समस्त प्रकार के कष्टों से पूर्ण मुक्ति मिल रही है। ऐसे परम दयालु सदगुरुदेव को बारम्बार नमन करता हूँ!
‘साधकों के अनुभव’ पर वापस जाएं
Share Twitter Facebook Email Share
बेटे के जन्म पर बधाई संदेश, New Baby Boy Wishes in Hindi
पुत्र प्राप्ति पर बधाई संदेश Wishes for new born baby boy in Hindi New Born Baby Boy Wishes –
Skip to content
Monday, March 20, 2023
Latest:Navratri Quotes – Navratri Quotes in Hindi
Devar Birthday Wishes – देवर के जन्मदिन पर बधाई संदेश
Brother In Law Birthday Wishes
Teej Wishes – हरतालिका तीज की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश
Happy Sawan Wishes – श्रावण मास की शुभकामनाएं
MERI BADHAI
Birthday Wishes and Anniversary Wishes
बच्चों को जन्मदिन की बधाई सभी बधाई सन्देश
बेटे के जन्म पर बधाई संदेश, New Baby Boy Wishes in Hindi
February 26, 2023 badhaiadmin 0 Comments Congratulations For Baby Boy Hindi Meaning, Congratulations For Baby Hindi Meaning, New Baby Boyl Wishes To Parents, New Baby Congratulations Message in Hindi, New Baby Wishes In Hindi, New Baby Wishes To Parents In Hindi, New Born Baby Wishes in Hindi, Wishes For New Born Baby, Wishes For New Born Baby In Hindi, Wishes in Hindi For New Born Baby, जन्म की बधाई सन्देश, नवजात बच्चे के लिए शुभकामनायें, नवजात शिशु के जन्म के लिए बधाई संदेश, बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश, बच्चे के जन्म पर शायरी
पुत्र प्राप्ति पर बधाई संदेश
Table of Contents
Wishes for new born baby boy in Hindi
New Born Baby Boy Wishes – घर में जब नवजात शिशु का जन्म होता है तो पूरा परिवार खुशियों से सराबोर हो जाता है। जब यह शिशु पुत्र होता है तो माता पिता दादा दादी सहित सभी की खुशी और भी बढ़ जाती है। लोग पुत्र जन्म पर धूमधाम से उत्सव मानते है, उसका घर में भव्य स्वागत करते है। हम पुत्र जन्म पर बधाई संदेश (New baby boy wishes to parents) का बेहतरीन संग्रह लेकर आपके लिए प्रस्तुत है। इन बेटा होने की शुभकामना सन्देश को कॉपी करके आप व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि के जरिये पुत्र जन्म की शुभकामनाएं दे सकते है।
पुत्र जन्म पर कविता
अदभुद तीक्ष्ण बुध्दि दे
जिससे आपके पुत्र संसार को
आश्चर्य चकित कर दे। ईश्वर आपके पुत्र को सुंदर सुंदर आँखे दे
इन सुंदर आँखों से वो
रात को मीठे सपने देखे।
ईश्वर आपके पुत्र को मीठी मीठी वाणी दे
इस मीठी मीठी वाणी से वो
सभी लोगो से दिल जीत ले।
ईश्वर आपके पुत्र को
सुंदर निरोगी काया दे
इस निरोगी काया से वो
जीवन भर स्वस्थ रहे। ईश्वर आपके पुत्र को
उच्च कोटि के विचार दे
इन उच्च कोटि को विचारों से वो
सबके ह्दय में वास करे।
बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं
बेटे के जन्म पर कविता
हुआ आपके बेटे का जन्म
हमारी बधाई स्वीकार करें।
घर मे हो रहा हर्ष उल्लास
सभी लोग मुह मीठा करें।
खुश है बेटे के दादा दादी
पोता जब हलचल करे।
पोते के साथ खेलने के
सपने मन मे विचरण करे।
हर्ष हुआ नाना नानी को भी
वो भी खुशी में मगन रहे।
उनका प्यारा नाती है आया
मन सुख सागर में गोते भरे।
बुध्दिमान रहे आपका बेटा
लक्ष्मी का सदा वास रहे।
करे उन्नति जीवन भर
आपके सपनो को साकार करे
बेटे के जन्म पर हार्दिक शुभकामनाएं
बच्चे के जन्म पर कविता
नन्हा सा बच्चा आया है।
खुशियों की सौगात लाया है।
नन्हे पुष्प सा चेहरा उसका
सबके मन में छाया है।
रोते हुए भी प्यारा लगे
अपार आनंद समाया है।
सारे दुखों को भूल कर के
मन गीत गाता है। कोमल सा बदन है उसका
छोटी छोटी आंखे लाया है।
इधर उधर देखने टुकुर टुकुर
छोटा सा लड़का आया है।
हर दिल को जीतने के लिए
इस दुनिया में आया है।
चलता फिरता एक खिलौना
खुशी संग लाया है।
खुशी टपकती मेरे चेहरे से
अब कोई और न इच्छा बकाया है।
ख़ुशी के कारण झूम रहा हूँ
मन में पागलपन छाया है।
बच्चे के जन्म पर बहुत बहुत बधाई
बच्चे के जन्म पर बधाई सन्देश
देने आया एक मन मोहन
जीवन को इक नया तराना।
करके आपको वश में
बना देगा उसका दीवाना।।
“नव संतान की बधाई
कृष्णा जैसा हो मस्तिष्क राम जैसी मर्यादा हो,
श्रवण जैसी कर सेवा, सदा नेक इरादा हो,
ऐसी किस्मत हो बेटे की,
दुख कम और खुशियां ज्यादा हो।
बच्चे के जन्म पर बधाई
मेरी यही कामना है कि ईश्वर आप के बच्चे को लंबी आयु,
समृद्धि, और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे!
नवजात शिशु के आगमन पर मेरी ओर से
बहुत-बहुत बधाइयां!
महादेव जी ने आशीर्वाद के
रूप में भेजा है कमंडल
नन्हे बच्चे के रूप में
घर में आया है खुशियों का बंडल।
बच्चे के जन्म पर बधाई
Wishes in Hindi For New Born Baby Boy
आज का दिन पूरे परिवार के लिए बड़ा यादगार रहेगा।
भगवान की कृपा से आपको बेटा हुआ है।
छोटे बच्चे के लिए असीम खुशियों की प्रार्थना करता हूं।
बच्चे के जन्म पर बहुत बहुत बधाई
मैं एक छोटे से बच्चे को सबसे बड़े आनंद के साथ जन्म पर हार्दिक बधाई देता हूं।
स्वर्ग के देवता हमेशा नन्हे बच्चे की रक्षा करें, बच्चे का मार्ग उज्ज्वल और सरल होने दें।
बच्चे के जन्म की बधाई
गूंजने लगा है वातावरण
बजने लगे हैं नगाड़े एवं ढोल
बेटा होने की खुशियों से
बदल गया है परिवार का माहौल।
बच्चे का जन्म बहुत-बहुत मुबारक हो आपको
दम्पति की प्रेम मूरत
हो गई आज साकार।
ईश्वर ने आनंदित होकर
दिया आपको स्नेह उपहार।।
संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई
बेटा होने पर बधाई सन्देश
बधाई हो आपको, आपके नन्हा मेहमान आया है
लेकर आपके लिए खुशियों का भाग, सौभाग्य का साथ!
बेटा होने पर बधाई अँगने में आज आपके
Guys, does anyone know the answer?