if you want to remove an article from website contact us from top.

    लोग कहते है की तुम इतने खुश कैसे रहते हो.. हमने कहा हम किसी की खुशियों को देख कर जलते नहीं और अपना दुख किसी को बताते नहीं..

    Mohammed

    Guys, does anyone know the answer?

    get लोग कहते है की तुम इतने खुश कैसे रहते हो.. हमने कहा हम किसी की खुशियों को देख कर जलते नहीं और अपना दुख किसी को बताते नहीं.. from screen.

    लोग कहते हैं कि...। तुम इतना खुश कैसे रहते हो।। हम

    लोग कहते हैं कि...। तुम इतना खुश कैसे रहते हो।। हमने कहा... हम किसी की ख़ुशी देखकर जलते नहीं...। और अपना ग़म किसी को बताते नहीं।। ★★★Ajeet राज,,,

    स्रोत : nojoto.com

    Best Life Quotes In Hindi: बेस्ट लाइफ कोट्स हिंदी में..!

    Life Quotes In Hindi “जीवन में मुश्किलें तमाम है, फिर भी इन होंठो पर मुस्कान हैं, क्योकि जीना जब हर हाल में है, तो फिर मुस्कुराकर ही जीने में क्या नुकसान है।”

    QUOTES

    Best Life Quotes In Hindi: बेस्ट लाइफ कोट्स हिंदी में..!

    हमारा जीवन हमे भगवान द्वारा दिया गया एक अनमोल उपहार है। अगर हम अपने जीवन को दुःखी मन से या परेशान होकर व्यतीत करेंगें तो हम भगवान द्वारा दिये गए इस अनमोल उपहार की अवहेलना करेंगे। इसलिए जीवन मे चाहे कैसी भी परिस्थिति हो और हमे चाहे कितनी भी मुसीबतों का सामना क्यों ना करना पड़े हमे हमेशा खुश रहने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि जीवन का दूसरा नाम ही ‘संघर्ष’ है।

    ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत तथा आपका धैर्य है। अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए तथा कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत तथा कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती।

    जीवन का दूसरा नाम ही ‘संघर्ष’ है – Life is ‘Struggle’

    लाइफ में उतार चढ़ाव तो हमेशा ही आते रहते है। धूप के बाद छाँव और दुख के बाद सुख यही जीवन का सार है। हमे इस बात को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि जीवन मे कोई भी चीज़ हमेशा एक समान नही रहती हैं। वक़्त के साथ सब कुछ बदलता है। किसी भी परिस्थिति में धैर्य नहीं खोना चाहिए। क्योंकि अगर आज आपके ऊपर दुखो का पहाड़ टूटा है तो भी ये वक्त चला जायेगा और अगर आज आप किसी चीज को लेकर बहुत खुश हैं, तो भी ये वक्त गुज़र जाएगा।

    इसलिए हमेशा खुद को एकसमान रखने की कोशिश करें। ज़िन्दगीं में कभी हार ना मानें, बस चलते रहे और अडिग होकर जीवन की राह में कदम बढ़ाते रहे।

    क्या यही जिंदगी है – Is This Life

    इस दुनिया मे मौजूद हर किसी इंसान के जीवन मे कुछ न कुछ दुख है। आपको खुद के आस-पास जितने भी चेहरे नज़र आते हैं उन सभी को कुछ ना कुछ तकलीफ या परेशानी जरूर होगी। हर इंसान किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहा है…लेकिन असल मायने में वही इंसान जिंदगी जीना जानता है जो अपने दुख को नजरअंदाज करके सदैव जीवन मे आगे बढ़ने का हुनर रखता है।

    वो कभी अपने दुख का रोना नहीं रोता…हाँ.. एक बार तकलीफ में होने पर कदम भले ही डगमगा उठे, लेकिन कदम को रुकने नहीं देना है। हालात कैसे भी हो बस चलते रहना है…यही जिंदगी है..! यही लाइफ है..!

    “जीवन है चलने का नाम, चलते रहो सुबह और शाम”, बॉलीवुड फ़िल्म के इस मशहूर गीत को आपने जरूर सुना होगा। इस गीत मे जीवन का सार छुपा हुआ है जिसे हम सभी को समझने की जरूरत है और इस पर अमल करने की जरूरत है। सफर में कितने भी काँटे हो..या कितने भी फूल हो, सबको पार करते हुए बढ़ते रहिए और जीवन जीते रहिये।

    अगर आज घनघोर अंधेरा है तो जल्द ही सुबह होने वाली है..आज सफर में काँटे हैं तो वो दिन दूर नहीं जब आपके रास्ते में फूल बिखरे मिलेंगे। बशर्ते आपको रुकना नहीं है, धीरे-धीरे ही सही..लेकिन आगे बढ़ते रहना है।

    आज लाइफ की बात होने और हम आपके लिए लाइफ से जुड़े कुछ खास Life Quotes Hindi लेकर आये हैं। ये सभी लाइफ कोट्स इन हिंदी ना सिर्फ़ आपको लाइफ को समझने का मौका देंगे बल्कि जीवन मे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित भी करेंगे। हम ये सभी लाइफ कोट्स इन हिंदी खासतौर पर आपके लिए चुन कर लाए हैं।

    Hindi Life Quotes

    “कितना भी पकड़ लो, फिसलता जरूर है, ये वक़्त है साहब, बदलता जरूर है।”

    “यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं।”

    “हारना मंजूर है मुझे पर खेल तो बड़ा ही खेलूंगा।”

    “सभी लोग मरते हैं, पर वास्तव में सभी लोग जीते नहीं हैं।”

    “जितना मैंने सोचा था, ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी हैं।”

    “जीवन के बारे में चिंता मत कीजिये, इससे आप बचकर निकलने वाले नहीं।”

    “दम तोड़ देती है माँ बाप की ममता जब बच्चे कहते है की तुमने किया ही क्या है हमारे लिए।”

    “लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते है, भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया।”

    “अजीव तरह से गुजर रही है जिंदगी- सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ और मिला कुछ।”

    “औरो के जोर पर अगर उड़कर दिखाओगे तो अपने पैरों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।”

    “यही जज्बा रहा तो मुश्किलो का हल भी निकलेगा, ज़मीं बंजर हुई तो क्या वही से जल भी निकलेगा, न हो मायूस न घबरा अंधेरो से मेरे साथी, इन्ही रातो के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।”

    स्रोत : www.yourhindiquotes.com

    Do you want to see answer or more ?
    Mohammed 3 day ago
    4

    Guys, does anyone know the answer?

    Click For Answer