january 2023 mein scout guide rashtriya jamburi ka aayojan kis sthan par kiya gaya
Mohammed
Guys, does anyone know the answer?
get january 2023 mein scout guide rashtriya jamburi ka aayojan kis sthan par kiya gaya from screen.
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का समापन
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का समापन: पाली ज़िले के निंबली (रोहठ) में अठारहवीं राष्ट्रीय स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी का समापन हुआ।
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का समापन
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का समापन: 10 जनवरी, 2023 को पाली ज़िले के निंबली (रोहठ) में आयोजित अठारहवीं राष्ट्रीय स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी का समापन हुआ। समापन समारोह में सर्वश्रेष्ठ राज्य का खिताब राजस्थान के नाम रहा। आयोजन में सम्मिलित हुए राज्यों में राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा।
मुख्य बिंदुराज्य सरकार द्वारा 4 जनवरी को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी में राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी पाली जिले के रोहट में आयोजित की गई जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था।
राष्ट्रीय जंबूरी में भाग ले रहे राज्यों में राजस्थान को सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिये सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला। साथ ही सर्वश्रेष्ठ स्काउट के लिये नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर स्काउटिंग और सर्वश्रेष्ठ गाइड के लिये नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर गाइड दोनों ही श्रेणियों में अवार्ड राजस्थान ने अपने नाम किये।
गौरतलब है कि इस पूरे आयोजन के दौरान राजस्थान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, जिनमें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े अस्थायी स्टेडियम, यूनिफार्म में सर्वाधिक छात्रों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण पर ली गई शपथ आदि कई रिकॉर्ड बने।
इस राष्ट्रीय आयोजन में विभिन्न देशों के कुल चार सौ से ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ भारत के अलग अलग हिस्सों से आए 37 हज़ार से ज्यादा स्काउट्स एंड गाइड्स ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य के जंबूरी के मुख्य आयुत्त निरंजन आर्य ने राजस्थान की अतिथि देवो भव की परंपरा को सार्थक करते हुए प्रदेश को मिले नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर स्काउटिंग और नेशनल कमिश्नर शील्ड फॉर गाइड उतर प्रदेश और उतराखंड को प्रदान की।
Share this:
TwitterFacebookTelegramWhatsApp
Leave a Comment
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी
Prev Next
18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी
25 Jul 2022 1 min read
चर्चा में क्यों?
23 जुलाई, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के पोस्टर का विमोचन किया। राष्ट्रीय जंबूरी 4 से 10 जनवरी, 2023 तक पाली ज़िले के रोहट में आयोजित होगी।
प्रमुख बिंदु
राजस्थान स्काउट गाइड संगठन को 66 साल बाद पुन: राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली है। इससे पहले संगठन को 1956 में राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली थी।
इस 7 दिवसीय जंबूरी में स्टेट द्वार, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एडवेंचर वैली, ग्लोबल विलेज डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन गेम्स, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, लोक नृत्य, शारीरिक प्रदर्शन, राज्य दिवस प्रदर्शनी, बैंड प्रदर्शन, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग एवं वाटर एक्टिविटीज जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस जंबूरी में 1500 विदेशी सहभागियों सहित लगभग 35 हज़ार स्काउट व गाइड शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में जंबूरी के आयोजन के लिये 25 करोड़ रुपए की घोषणा की थी।
माय प्रोग्रेस में भेजें माय बुकमार्क्स में भेजें लेख को प्रिंट करे
Facebook Twitter Telegram Share
Sardarshahar news 18th National Scout Guide Jamboree will be organized after 67 years preparations in full swing
Sardarshahar, Churu: नैतिक गुणों और मानव मूल्यों की खान है स्काउट, हमारे राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन पूरे 67 साल बाद राजस्थान के पाली जिले में होने जा रहा है. 4 जनवरी 2023 को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का विधिवत उद्घाटन होगा.
Zee RajasthanChuru
सरदारशहर: 67 साल बाद होगा 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन, तैयारियां जोरों पर
Sardarshahar, Churu: नैतिक गुणों और मानव मूल्यों की खान है स्काउट, हमारे राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन पूरे 67 साल बाद राजस्थान के पाली जिले में होने जा रहा है. 4 जनवरी 2023 को 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का विधिवत उद्घाटन होगा.
Written By Zee Rajasthan Web Team|Last Updated: Dec 19, 2022, 04:45 PM IST
Trending Photos
5 Sana khan
जलती कब्र से परेशान हुई सना खान, इसलिए छोड़ दी बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया
12 aaj ka rashifal
आज इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, बनेंगे सारे बिगड़े काम, जानें अपना राशिफल
7 Namrata Malla
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला की कातिलाना अदाओं ने मचा दिया बवाल, फोटोज हुईं वायरल
5
तमन्ना भाटिया की खूबसूरती नहीं, कर्वी फिगर पर फिदा हुए फैंस, खूब कर रहे तारीफ
Das wiederverwendbare Raumschiff "Susie" könnte europäische Weltraummissionen starten
SpaceX's Starlink Internet Is Active on All 7 Continents
NASA is looking for another company for a second crewed lander to join SpaceX
Mythbusting Flight Mode for Aircraft Travel and Why It’s Continually Required
Now Playing
Flying Cars Set to Launch in 2024
इस शिविर की तैयारियां सरदारशहर में जोर शोरों से चल रही है और विगत 3 महीनों से लगातार राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सरदारशहर में बीकानेर मंडल स्तरीय तैयारियां अलग-अलग शिविरों के माध्यम से चल रही है, जिससे राजस्थान की संस्कृति का भी इस शिविर में अच्छे से प्रदर्शन किया जा सके. राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के अंदर देश भर के 35000 से ज्यादा स्काउट्स गाइड्स शामिल होंगे. वहीं पंद्रह सौ के करीब स्काउट्स गाइड है, वो इंटरनेशनल होंगे और विभिन्न देशों के होंगे जो भारतीय संस्कृति को समझेंगे.
सरदारशहर में चल रही है तैयारियांराजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में मंडल स्तरीय जम्बूरी की तैयारी प्रशिक्षण शिविर चूरू जिले के सरदारशहर तहसील में चल रही है. शिविर संचालक मान महेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मंडल स्तरीय स्काउट गाइड जंबूरी तैयारी शिविर में जिन विद्यालयों ने भाग लिया है, उन विद्यालयों के स्काउट गाइड 28 दिसंबर 2022 को जंबूरी स्थल पर आवश्यक रूप से पहुंचना है. जम्बूरी स्थल पर गेट टू गेदर के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाई जाएगी.
संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि शिविर में 230 स्काउट गाइड और 30 स्काउटर गाइडर आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. शिविर में प्रतिनियुक्त दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल प्रशिक्षण दिया गया. शिविर के समापन पर सभी को आवश्यक निर्देश दिया गया कि वे सभी अपनी पूर्ण तैयारी के साथ 28 दिसंबर 2022 को जंबूरी स्थल रोहित जिला पाली में आवश्यक रूप से पहुंचेंगे.28 दिसंबर 2022 से 3 जनवरी 2023 तक पूरे राजस्थान के सभी जिलों के चयनित स्काउट गाइड विभिन्न प्रतियोगिताओं की सामूहिक रूप से तैयारी करेंगें. 4 जनवरी 2023 को 18 वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का विधिवत उद्घाटन होगा.
जंबूरी की तैयारी को लेकर स्थानीय स्काउट्स गाइड्स में देखा जा रहा है उत्साहसरदारशहर तहसील में पिछले तीन महीनों से लगातार स्काउट गाइड की तैयारियां कर रहे हैं. स्काउट गाइड चेतना ने बताया कि सरदारशहर को डांस का पार्ट मिला है, जिसकी तैयारी हमें इंदुबाला मैम, मीनाक्षी मैम करवा रही है. हमें काफी खुशी है कि हमे इतना बड़ा मंच मिल रहा है, वहीं काव्य शर्मा ने बताया कि हमें सर्दी होने के चलते डांस करने में परेशानी हो रही है, लेकिन खुशी है कि हम इतने बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
वहीं स्काउट गाइड प्रतिभा चौधरी ने बताया कि हमारे लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है कि 67 सालों बाद राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान में होने जा रही है और उससे बड़ी बात हमारे लिए यह है कि उसका हम हिस्सा बन रहे हैं. मंडल बीकानेर की ओर से हम राजस्थान को प्रजेंट करेंगे. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है.
स्काउट से नेतृत्व करने की बढ़ती है क्षमतासंघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन नैतिक गुणों और मानव मूल्यों की खान है. स्काउट गाइड संगठन बालकों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है. शिविर जीवन में बालक सहकारिता, एकता लीडर नेतृत्व आदि गुणों का अनुसरण करते हुए शिविर कला सीखता है. स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधि स्काउट गाइड को सामुदायिक और एकता का पाठ पढ़ाती है. राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन राजस्थान में होने से स्थानीय गाइड को लाभ मिलेगा.
Guys, does anyone know the answer?